Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

हरिद्वार: अचानक हाईवे पर आ गए तीन हाथी, राहगीरों में मची दहशत, वाहन छोड़कर भागे लोग

Abhay updhyay
16 Aug 2023 12:33 PM GMT
हरिद्वार: अचानक हाईवे पर आ गए तीन हाथी, राहगीरों में मची दहशत, वाहन छोड़कर भागे लोग
x

बुधवार को हरिद्वार के पथरी में मिस्सरपुर के पास हरिद्वार-लक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन हाथी आ गए। हाथियों के आने से अफरातफरी मच गई। हाथियों के हमले के डर से राहगीर अपने वाहन मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। उधर, हाथियों के जाने के बाद वहां यातायात सुचारू हो गया और चालक अपने वाहन लेकर चले गये. हाईवे पर हाथियों के आने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्थानीय निवासी पंकज चौहान, राजेश सैनी, मनोज सैनी, अक्षय चौहान ने बताया कि हाथियों का झुंड आसपास की कॉलोनियों में धमका हुआ है। पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। हाथियों के इस तरह आबादी क्षेत्र में आने से लोग भयभीत हैं। वहीं, किसानों को भी अपनी फसलों की सुरक्षा की चिंता सता रही है.

वन रेंज अधिकारी दिनेश नौढियाल का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर भेजने के लिए वनकर्मियों को भेजा जाता है। फिलहाल सभी से अपील की जा रही है कि वे हाथियों के इस तरह विचरण करने के रास्ते में बाधा न बनें और सतर्क रहें.|

Next Story