
हिमाचल: किन्नौर की भावा खड्ड में भयंकर बाढ़ से तबाही, तीन घर बहे; 48 घंटे के लिए भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपा रखा है. रविवार रात को किन्नौर जिले के भावा खड्ड में भारी बाढ़ ने तबाही मचाई। जानकारी के मुताबिक, बाढ़ की वजह से तीन घर पूरी तरह बह गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।उत्तर और पश्चिम भारत में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी राज्यों को हुआ है। पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन, बादल फटने, घर ढहने, पेड़ गिरने और बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत हो गई है। सबसे अधिक 11 मौतें हिमाचल में हुईं।इसके अलावा यूपी में 8, उत्तराखंड में 6, दिल्ली में 3, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हुई। हिमाचल के मंडी में ब्यास नदी के उफान में एक 40 साल पुराना पुल बह गया है. दिल्ली में 41 साल बाद जुलाई में एक ही दिन में 153 मिमी बारिश हुई है। बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. 12 ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा।24 जून को हिमाचल में मानसून के आने के बाद से भारी तबाही मची हुई है. शनिवार देर रात मंडी और कुल्लू में बादल फटने से ब्यास नदी में पानी अचानक बढ़ गया, जिसमें तीन पुल, एक एटीएम और चार दुकानें बह गईं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पंजाब के कई इलाकों में पटरियों पर पानी भर जाने से अंबाला से ऊना-अंब-दौलतपुर चौक तक आने वाली वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। श्रीखंड महादेव यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है. राजस्थान के हनुमानगढ़ में छह इंच पानी बरसा है. वहीं, झुंझुनू और सीकर में बाढ़ जैसे हालात हैं.
बाढ़ में टिपर, एक पिकअप और एक कार बह गई
वहीं, किन्नौर जिले के भावा खड्ड में रविवार रात भीषण बाढ़ से तबाही मच गई. जानकारी के मुताबिक, बाढ़ की वजह से तीन घर पूरी तरह बह गए हैं. जबकि दो मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. इसके अलावा बाढ़ में एक टिपर, एक पिकअप और एक कार बह गई है. इसके अलावा कई सेब बागानों को भी नुकसान पहुंचा है.
वहीं, भावा खड्ड पर बना पैदल पुल भी बाढ़ के कारण बह गया है। जबकि कई मकान खतरे की जद में हैं. प्रशासन की टीम मौके का मुआयना करने पहुंच गई है. सिरमौर जिले के गिरिपार के बनोर में पैदल पुल बह जाने के बाद सड़क भी बह गई। आधा दर्जन गांवों का संपर्क पांवटा से टूट गया है।
सिरमौर के पांवटा साहिब में टापू में फंसे तीन परिवारों के 32 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के भगानी मेहरूवाला में स्थित टापू में तीन परिवारों के 32 लोग फंस गए. सूचना मिलते ही एसडीएम रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए। टीम ने फंसे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला। बचाये गये लोगों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के भगानी मेहरुवाला में तीन परिवारों के 32 लोग टापू में फंस गए. देर रात करीब ढाई बजे सूचना मिलने पर एसडीएम पांवटा जीएस चीमा बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे।
टीम ने सुबह 6.35 बजे तक मेहरूवाला से गुज्जर परिवार, मवेशियों और सामान को बाहर निकाल लिया। इस दौरान थाना प्रभारी पुरूवाला जीत सिंह, नायब तहसीलदार पांवटा फरीद मोहम्मद, पटवारी भगाणी विष्णु भारद्वाज मौजूद रहे। बचाव कार्य में स्थानीय गोताखोर, अग्निशमन विभाग, पुलिस और स्थानीय क्षेत्र के लोग शामिल थे। बचाये गये लोगों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं।




