Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

कोटद्वार: चौबट्टाखाल में झुंड में सड़कों पर घूम रहे गुलदार, ग्रामीणों में दहशत; वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है

Abhay updhyay
5 Aug 2023 1:05 PM GMT
कोटद्वार: चौबट्टाखाल में झुंड में सड़कों पर घूम रहे गुलदार, ग्रामीणों में दहशत; वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है
x

विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत किमगड़ी, गवाणी के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक व्याप्त है। क्षेत्र में दिन में ही गुलदार झुंड के रूप में घूमते नजर आते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।तीन अगस्त को चौबट्टाखाल-गवाणी मोटर मार्ग पर स्कूटी से घर लौट रहीं शिक्षिका सुनीता नवानी पर गुलदार ने उस समय झपट्टा मारा, जब वह इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल से अपने घर लौट रही थीं। गनीमत रही कि स्कूटी की गति तेज होने के कारण गुलदार की कोशिश सफल नहीं हो सकी। यह कोई एक मामला नहीं है बल्कि क्षेत्र में कई बार गुलदार वाहनों पर झपट्टा मार चुका है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की

क्षेत्रीय लोग जीतेंद्र सिंह नेगी, सुधीर सुंदरियाल आदि ने बताया कि इस समय गुलदार झुंड के रूप में सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं। कई बार गुलदार के खौफ से दोपहिया वाहन चालक घायल भी हो चुके हैं। बताया कि पहले जहां गुलदार अकेले दिखाई देते थे, वहीं अब झुंड में भी नजर आने लगे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए ग्रामीण इलाकों के आसपास पिंजरा लगाने की मांग की है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story