Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

देहरादून-सहारनपुर के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, डेढ़ घंटे में पूरा होगा 3 घंटे का सफर

Abhay updhyay
27 Jun 2023 11:07 AM GMT
देहरादून-सहारनपुर के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, डेढ़ घंटे में पूरा होगा 3 घंटे का सफर
x

देहरादून: देहरादून से मां शाकंभरी देवी मंदिर होते हुए सहारनपुर तक नई रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा।

देहरादून-सहारनपुर नयी रेल लाइन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे लाइन के सर्वेक्षण के लिए दो करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की है. बता दें कि 2019 में इस लाइन के लिए सर्वे रूट तय हो चुका है. वह सर्वे इस बार भी बहुत मददगार साबित होगा. इस नई रेल लाइन से देहरादून और सहारनपुर के बीच की दूरी लगभग 42 किमी कम हो जाएगी। वर्तमान में हरिद्वार से होकर जाने वाली ट्रेनों को सहारनपुर पहुंचने में करीब तीन घंटे का समय लगता है। नई रेलवे लाइन के निर्माण से यह समय कम होकर करीब डेढ़ घंटे रह जाएगा। वहीं मां शाकंभरी शक्तिपीठ जाने वाले श्रद्धालुओं की राह भी काफी आसान हो जाएगी.


देहरादून शाकम्भरी देवी रेल लाइन

शाकम्भरी देवी मंदिर और देहरादून के बीच सघन शिवालिक पर्वत श्रृंखला है। इसके लिए पहाड़ों को काटकर सुरंगें बनानी पड़ेंगी। सहारनपुर के पिलखनी से देहरादून के शाकंभरी देवी मंदिर तक रेलवे बनाने के लिए करीब 11 किलोमीटर लंबी सुरंग बनानी पड़ेगी. वहीं करीब 106 छोटे-बड़े पुलों का निर्माण होना है. इसमें अंडरपास भी बनाए जाने हैं। पिलखनी से सहारनपुर के हर्रावाला के बीच रेलवे की दूरी करीब 81 किलोमीटर होगी। यह काम दो चरणों में होगा. पहले चरण में पिलखनी से मां शाकंभरी देवी मंदिर तक 40 किलोमीटर लाइन बिछाई जाएगी। दूसरे चरण में मां शाकंभरी देवी मंदिर से हर्रावाला तक 41 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story