Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

हेमकुंड की तीर्थयात्रा 25 मई से होगी शुरू, श्रद्धालुओं को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया रवाना

Sonali Chauhan
22 May 2024 12:26 PM GMT
हेमकुंड की तीर्थयात्रा 25 मई से होगी शुरू, श्रद्धालुओं को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया रवाना
x


ऋषिकेश। हेमकुंड की तीर्थयात्रा में 25 मई को कपाट खुलेंगे। आज 22 मई को ऋषिकेश से श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, हेमकुंड साहिब 25 मई से शुरू होगी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना किया है। साथ ही हेमकुंड की तीर्थयात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गई है। जिसमें घांघरिया, गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे की साज-सज्जा की जाएंगी। इस पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि यहां लोगों में बहुत उत्साह है। वाहेगुरु के नाम को लेकर लोगों में जो आस्था है उसे देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। यह बहुत कठिन यात्रा है। मुझे बहुत खुशी है कि हम इस क्षण के साक्षी बने।

वहीं मंगलवार को एसडीएम जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने गुरुद्वारे की व्यवस्था यात्रा से संबधित सभी अफसरों के साथ बैठक की है। उन्होंने यात्रा आरंभ होने से पहले पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और संचार व्यवस्था के निर्देश दिए है। वहीं घोड़े खच्चरों के लिए गर्म पानी के लिए कहा। इसके साथ ही यात्रा से जुड़े मास्टर प्लान के बारे में जानकारी भी ली।

Next Story