Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

उत्तराखंड में शराब के 100 से अधिक दुकानों पर चली छापेमारी, ठेका संचालकों में हड़कंप

Neelu Keshari
3 Sep 2024 12:35 PM GMT
उत्तराखंड में शराब के 100 से अधिक दुकानों पर चली छापेमारी, ठेका संचालकों में हड़कंप
x

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लंबे समय से प्रदेश में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए सीएम धामी ने प्रशासन और आबकारी विभाग को अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसी अभियान के तहत आज मंगलवार को प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने पूरे प्रदेश में 100 से ज्यादा शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान से ठेका संचालकों में हड़कंप में मच गया।

प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपद में छापेमारी अभियान चलाया। बता दें कि सीएम धामी का सख्त निर्देश है कि अगर दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलती है, स्टॉक और बिक्री रजिस्ट्रर मेंटेन नहीं मिलता हैं तो दुकानों को सीज किया जाए।

Next Story