Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड
ऋषिकेश न्यूज़: लक्ष्मण झूला मार्ग पर चंद्रभागा पुल के पास पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल
Abhay updhyay
27 July 2023 11:53 AM GMT
x
ऋषिकेश-लक्ष्मण झूला मार्ग पर चंद्रभागा पुल के पास खंभे से टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक के भाई के मुताबिक धर्मवीर (24) यमकेश्वर ब्लॉक पौडी गढ़वाल चौकी तपोवन पिछले एक माह से जायका होटल में हेड कुक के पद पर काम कर रहा था। सुबह वह अपने साथी अमित के साथ बाइक पर सवार होकर 4:15 बजे ऋषिकेश आ रहे थे।तभी चंद्रभागा पुल के पास चंद्रेश्वर मेडिकल हॉल के सामने बिजली के खंभे से टकराकर घायल हो गये. आपातकालीन सेवा 108 से उसे राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। उसके साथी अमित की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
TagsDehradun News
Abhay updhyay
Next Story