Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

ऋषिकेश न्यूज़: एडवेंचर प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, 15 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होने की उम्मीद

Abhay updhyay
4 Sep 2023 6:36 AM GMT
ऋषिकेश न्यूज़: एडवेंचर प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, 15 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होने की उम्मीद
x

15 सितंबर से ऋषिकेश में राफ्टिंग शुरू होने की उम्मीद है. राफ्टिंग की शुरुआत गंगा नदी के जल स्तर पर निर्भर करेगी. राफ्टिंग शुरू होने से पहले ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जगह-जगह पुलिस की ओर से नो पार्किंग के साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनवर खान ने बताया कि 15 सितंबर को वीकेंड भी है. 16 सितंबर शनिवार है और 17 सितंबर रविवार है। लगातार तीन दिन छुट्टी है. ऐसे में राफ्टिंग शुरू होने पर भीड़ होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि शहर में चयनित स्थानों पर नो पार्किंग के साइन बोर्ड लगाये जा रहे हैं. इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि राफ्टिंग शुरू होने पर शहर में जाम जैसी स्थिति न हो.

पुलिस ने घाटों पर चेतावनी नहीं लिखी है

15 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होने की उम्मीद है। मुनि की रेती इलाके में कई संवेदनशील घाटों पर नहाते समय कई पर्यटक डूब चुके हैं। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस ने संवेदनशील घाटों पर अभी तक चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया है। इस इलाके में कई गंगा घाटों पर दलदल है. इसमें फंसकर कई पर्यटकों की जान जा चुकी है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story