Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

रूड़की न्यूज़: डंपर ने कांवरियों को कुचला, दो की मौत, गुस्साए कावंरियों ने उनकी कार में लगाई आग

Abhay updhyay
23 July 2023 8:47 AM GMT
रूड़की न्यूज़: डंपर ने कांवरियों को कुचला, दो की मौत, गुस्साए कावंरियों ने उनकी कार में लगाई आग
x

बाइपास पर एक डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिसमें 2 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया. गुस्साए कांवरियों ने कार में आग लगा दी और बाईपास पर जाम लगाकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर मामले को शांत कराया।पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली से कुछ कांवड़िए बाइक पर सवार होकर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही वह बाइपास पर गांव टोडा खटका के पास पहुंची तो एक डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कावड़िया घायल हो गया।

बाईपास जाम कर दिया

इससे गुस्साए कांवरियों ने बाइपास जाम कर दिया और एक कार को रोककर उसमें आग लगा दी. बाईपास पलट गया. बाईपास जाम करने और कार में आग लगाने की सूचना मिलते ही रूड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया। नाराज साथी कांवरियों को किसी तरह शांत कराया गया।एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज (26) पुत्र मेवाराम निवासी धौलपुर कम्बेपुरा थाना धौलपुर जिला धौलपुर राजस्थान और अनिल कुमार (22) पुत्र शांति नंदन निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गईजबकि प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी यात्राबिहारी कनागल थाना अदमोला आगरा को हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story