Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

रतमऊ नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, पुलिस की सावधानी से टला बड़ा हादसा

Tripada Dwivedi
26 Sep 2024 11:26 AM GMT
रतमऊ नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, पुलिस की सावधानी से टला बड़ा हादसा
x

रुड़की। रुड़की पिरान कलियर क्षेत्र की रतमऊ नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी में स्नान कर रहे जायरीनों को कलियर पुलिस ने समय रहते हटा दिया। पुलिस की सावधानी से बड़ा हादसा टल गया।

पिरान कलियर क्षेत्र की बावनदर्रा रतमऊ नदी कलियर दरगाह में रह रहे हजारी वाले जायरीन अक्सर स्नान करते रहते हैं। वहां की मान्यता है कि नदी में स्नान कर इंसान पर ऊपरी साया खत्म हो जाता है। इस कारण वह रोजाना नदी में स्नान करते है। वहीं बता दें बावनदर्रा रतमऊ नदी में कई जायरीनों की डूबने से मौत हो चुकी हैं।

Next Story