Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

उत्तराखंड: मेधावी विद्यार्थियों से मिले सुझावों की पुस्तिका होगी प्रकाशित, सीएम के साथ सेल्फी लेकर खिले चेहरे

Abhay updhyay
29 July 2023 11:06 AM GMT
उत्तराखंड: मेधावी विद्यार्थियों से मिले सुझावों की पुस्तिका होगी प्रकाशित, सीएम के साथ सेल्फी लेकर खिले चेहरे
x

इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को सीएम और शिक्षा मंत्री ध. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन विद्यार्थियों से मिले सुझावों की एक पुस्तिका प्रकाशित कर हर सरकारी स्कूल को दी जाएगी.शिक्षा विभाग उत्तराखंड के मेधावी छात्रों से मिले सुझावों की एक पुस्तिका प्रकाशित करेगा। ये कहना है शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का। उन्होंने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए क्या होना चाहिए, देहरादून आकर उन्हें कैसा महसूस हुआ, इस पर विद्यार्थियों के अनुभव लिये जायेंगे।इन छात्रों के सम्मान में मुख्यमंत्री आवास पर रात्रिभोज दिया गया. वहीं, इन मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन विद्यार्थियों से प्राप्त सुझावों की एक पुस्तिका प्रकाशित कर प्रत्येक सरकारी विद्यालय को दी जायेगी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर हर जिले में छात्रावास बनवाया

शिक्षा मंत्री ने कहा, राज्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर 13 छात्रावास बनाये गये हैं. इनमें पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क शिक्षा और आवास की व्यवस्था है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story