Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग: सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Abhay updhyay
7 July 2023 8:12 AM GMT
उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग: सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
x

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज: बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सिंग भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव आएगा. स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती की जायेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसमें 50 बेड से कम क्षमता वाले नर्सिंग होम, अस्पतालों को रजिस्ट्रेशन से छूट देने के लिए क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन को मंजूरी दी जा सकती है.

कैबिनेट बैठक सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी. बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सिंग भर्ती सेवा नियमों में संशोधन का प्रस्ताव रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों में भी नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी.

इसके अलावा राज्य मानसिक स्वास्थ्य नीति के नियमों को मंजूरी मिल सकती है. जिसमें नशा मुक्ति केंद्र, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। आईटी विभाग के ढांचे का पुनर्गठन, राज्य में नौ स्थानों पर नई टाउनशिप की स्थापना, विधानसभा सचिवालय की भर्ती और सेवा नियमों का प्रस्ताव भी कैबिनेट में चर्चा के लिए रखा जाएगा।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story