Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन से फोटोग्राफी पर प्रतिबंध, BKTC ने परिसर में लगाए साइन बोर्ड

Abhay updhyay
17 July 2023 7:46 AM GMT
उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन से फोटोग्राफी पर प्रतिबंध, BKTC ने परिसर में लगाए साइन बोर्ड
x

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इस संबंध में धाम में जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि अगर कोई भी श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटो खींचेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल फोन से फोटोग्राफी पर रोक लगा दी गई है. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इस संबंध में धाम में जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि अगर कोई भी श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटो खींचेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि केदारनाथ मंदिर में आने वाले कई भक्त रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. जिससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है. हाल ही में केदारनाथ धाम के गर्भगृह में एक महिला का नोट बरसाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.बीकेटीसी ने भी पुलिस को पत्र लिखकर मंदिर परिसर में निगरानी रखने और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. बीकेटीसी के चेयरमैन ने बताया कि धाम में अभी तक क्लॉक रूम की व्यवस्था नहीं है।श्रद्धालु मोबाइल फोन लेकर दर्शन कर सकेंगे। लेकिन मंदिर के अंदर तस्वीरें और वीडियो नहीं ली जा सकतीं. इस पर रोक लगा दी गयी है. अगर कोई भी श्रद्धालु आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story