Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

उत्तराखंड : 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 26 स्टेट हाईवे समेत 273 सड़कें बंद

Abhay updhyay
12 July 2023 6:11 AM GMT
उत्तराखंड : 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 26 स्टेट हाईवे समेत 273 सड़कें बंद
x

बुधवार को उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पांच अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चमोली, पौडी, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, सभी जिलों में बिजली और गरज के साथ हल्की और भारी बारिश की संभावना है.

26 राज्य राजमार्गों समेत 273 सड़कें बंद

राज्य में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बरसाती पानी के बहाव के कारण सड़कें लगातार बंद हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 341 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें से 193 सड़कें एक दिन पहले ही बंद हो गई थीं, जबकि 148 सड़कें सोमवार को बंद हुईं। रविवार देर शाम तक 68 सड़कें खोली जा सकी थीं, जबकि 273 सड़कें अभी भी बंद हैं।

राज्य में टेहरी-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग, मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग, लबाणगांव-कोटलगांव-घनसाली-तिलवाड़ा, बांसबाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग, घट्टूगाड़-रिखणीखाल-बीरोंखाल मोटर मार्ग, सिल्क्यारा-वानगांव-सरोट मोटर मार्ग, मीनास अटाल, साहिया मोटर मार्ग। क्वानू, चकराता-लाखमंडल, दारागाड़-कथियान समेत राज्य के कुल 26 रूट बंद हैं। एक दिन पूर्व इनकी संख्या 14 थी। इसके चलते यात्री जगह-जगह फंसे बताए जा रहे हैं। कई लोग वैकल्पिक रास्तों से अपने गंतव्य तक पहुंचे. इधर, सरकार ने लोगों को भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर न जाने की सलाह दी है.

मुख्य अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने बताया कि मंगलवार देर शाम तक प्रदेश में 273 सड़कें बंद थीं, जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी, पोकलेन, चेन डोजर आदि मशीनें मौके पर लगाई गई हैं। बंद सड़कों में 26 स्टेट हाईवे, 10 मुख्य जिला सड़कें, छह जिला सड़कें, 116 ग्रामीण सड़कें और 115 पीएमजीएसवाई सड़कें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को सड़कें खोलने के काम में 244 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story