Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड: बेसिक के 4000 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले, 723 प्रवक्ता और 1361 शिक्षक इधर से उधर हुए

Abhay updhyay
28 Jun 2023 12:14 PM IST
उत्तराखंड: बेसिक के 4000 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले, 723 प्रवक्ता और 1361 शिक्षक इधर से उधर हुए
x

बेसिक में पिथौरागढ, अल्मोडा और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में 1361 सहायक अध्यापकों का तबादला किया गया है। कुमाऊं मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के 721 और गढ़वाल मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के 779 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।

शिक्षा विभाग में स्थानांतरण अधिनियम के तहत 4000 से अधिक शिक्षकों का अनिवार्यता और अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण किया गया है. तबादले करने वालों में बेसिक के 723 प्रवक्ता और 1361 सहायक अध्यापक शामिल हैं। इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं में सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों के तबादले किये गये हैं. उच्च शिक्षा में भी कुछ शिक्षक इधर से उधर हो गए हैं।

प्रदेश में स्थानांतरण अधिनियम के तहत बेसिक, जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक संवर्ग के शिक्षकों के सुगम से दुर्गम और दुर्गम क्षेत्र से सुगम विद्यालयों में बंपर तबादले किए गए हैं। अधिकांश शिक्षकों का स्थानांतरण उसी जिले के नजदीकी स्कूलों में कर दिया गया है।

शिक्षा महानिदेशालय के अनुसार बेसिक में पिथौरागढ, अल्मोडा और हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 1361 सहायक अध्यापकों का तबादला किया गया है। कुमाऊं मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के 721 और गढ़वाल मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के 779 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण आदेश में कहा गया है, स्थानांतरण आदेश के एक सप्ताह के भीतर शिक्षक कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। इसके लिए वे विकल्प का इंतजार नहीं करेंगे. उप शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है, उन्हें वेतन नई तैनाती स्थल से ही दिया जाएगा।

इस अवधि में शिक्षकों को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि नये पदस्थापन स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध धारा 24 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. यदि शिक्षकों के तबादलों के कारण कोई विद्यालय शिक्षक विहीन हो रहा है तो संबंधित उप शिक्षा अधिकारी शिक्षक तत्काल उस विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था करेंगे। जिन शिक्षकों का तबादला किया गया है, उनके क्रम में यदि किसी प्रकार की गलती है तो उसे ठीक कराने के लिए उच्च स्तर के अधिकारी को आवेदन देना होगा.

तबादलों में पिथौड़ागढ़, अल्मोडा और हरिद्वार पिछड़े

स्थानांतरण अधिनियम के तहत 10 जून तक शिक्षकों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाना था, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए शासन से 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा गया था. कार्मिक विभाग की ओर से शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग को 25 जून तक का समय दिया गया था, इसके बाद भी पिथौरागढ़, अल्मोडा और हरिद्वार जिले बेसिक शिक्षकों के अनिवार्य तबादले समय पर नहीं कर सके।

उच्च शिक्षा में अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण

उच्च शिक्षा विभाग में 119 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. इसमें अधिकांश शिक्षकों के अनुरोध के आधार पर तबादले किए गए हैं। इसमें अमित चौरसियांन को अल्मोडा से उधम सिंह नगर, नवरत्न सिंह को थलीसैंण से कोटद्वार, संजू को अल्मोडा से हल्द्वानी, परवेज आलम को त्यूणी से डाकपत्थर, नीटू बलूनी को हरिद्वार से देहरादून, हरीश चन्द्र को नारायणबगड़ से डाकपत्थर, शरद चन्द्र मिश्रा को अल्मोडा से नैनिताल. तारा भट्ट को स्याल्दा से हल्दूचौड़, अजीत सिंह को कल्जीखाल से कोटद्वार, भुवन तिवारी को रानीखेत से दोषापानी, अविनाश भट्ट को जोशीमठ से डाकपत्थर स्थानांतरित किया गया है।

Next Story