Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

उत्तराखंड का मौसम: लगातार बारिश से इमारतें, स्कूल, कॉलेज खतरे में, पांच घंटे बाद खुला यमुनोत्री हाईवे

Abhay updhyay
27 July 2023 8:34 AM GMT
उत्तराखंड का मौसम: लगातार बारिश से इमारतें, स्कूल, कॉलेज खतरे में, पांच घंटे बाद खुला यमुनोत्री हाईवे
x

लगातार बारिश के कारण देहरादून विकासनगर के साहिया समाल्टा मोटर मार्ग पर साहिया पाटन में सड़क टूटने से होटल, प्राइमरी स्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज खतरे में पड़ गया है। उधर, रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया, एनएच मशीन संचालकों की कड़ी मशक्कत के बाद यमुनोत्री हाईवे पांच घंटे बाद खुल सका, लेकिन यहां ओजरी डबरकोट में आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है।वहीं, जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भिड़ियालीगाड़ के पास विशाल चट्टान आने से घोड़े-खच्चरों की आवाजाही ठप हो गई है। जबकि पैदल चलना जोखिम भरा होता है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद प्रकृति कहर बरपा रही है.

पहाड़ी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं बारिश के बाद सड़कों पर मलबा फैल गया है। उधर, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भी कई घरों में मलबा गिरने से हालात खराब हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ हाईवे भी भूस्खलन के कारण कई जगहों पर बंद हैं.मौसम विभाग ने कुछ जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है.केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं. यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में रात भर हुई बारिश के कारण यमुना नदी, हनुमान गंगा, बडियार नदी उफान पर चल रही हैं। उधर, पिथौरागढ जिले के धारचूला में काली नदी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story