Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड मौसम: काशीपुर में भारी बारिश से दो मकान गिरे, मलबे में दबकर दंपत्ति की मौत, बच्ची घायल

Abhay updhyay
9 July 2023 5:54 PM IST
उत्तराखंड मौसम: काशीपुर में भारी बारिश से दो मकान गिरे, मलबे में दबकर दंपत्ति की मौत, बच्ची घायल
x

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में तड़के बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गये। इस दौरान घर में सो रहे दंपत्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई। राहत एवं बचाव दल ने मलबे में दबे शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मिस्सरवाला गांव में तड़के बारिश से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहम्मदी (60) की दबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, शांतिपुरी नंबर दो में मंदिर की दीवार गिरने से मैदान के पास बना ओपन जिम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

मौसम विभाग ने 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश भर के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, 9 से 12 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी और पहाड़ी इलाकों के कुछ जिलों में. वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.

Next Story