Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

उत्तराखंड मौसम: अगले दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट, बदरीनाथ हाईवे समेत 337 सड़कें बंद

Abhay updhyay
25 July 2023 8:46 AM GMT
उत्तराखंड मौसम: अगले दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट, बदरीनाथ हाईवे समेत 337 सड़कें बंद
x

मंगलवार और बुधवार (25-26 जुलाई) को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए पूरे राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट है.मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है. केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं. बारिश के कारण हुए भूस्खलन से संवेदनशील क्षेत्रों में सड़कें और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेकर ही यात्रा का प्लान बनाएं।

चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 337 सड़कें बंद

राज्य में दो प्रमुख राजमार्ग, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोचर के पास कमेड़ा और चमोली में पांडुवाखाल से कर्णप्रयाग के बीच कालीमाटी के पास चट्टान खिसकने से ध्वस्त हो गए। दोनों प्रमुख सड़कों का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इसके अलावा राज्य भर में चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 337 सड़कें बंद हैं।पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 94 डबराकोट के बड़कोट और खरादी में दो स्थानों पर बंद है. एनएच 72-ए नेशनल हाईवे त्यूनी चकराता मसूरी बटाघाट दो स्थानों पर मलबा आने से बंद है। इसके अलावा, टिहरी जिले में लछमोली, जामणीखाल स्टेट मोटर मार्ग किमी 24 पर बग्वालधार के पास पूरी तरह ढह गई है, जिसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है। चट्टान के किनारे आवासीय मकानों और दुकानों की मौजूदगी के कारण चट्टान काटना संभव नहीं है। फिलहाल इस मार्ग का यातायात जामणीखाल-तौली-नौसा-बागी-गुजेठा-हिसरियाखाल मोटर मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है. इस सड़क के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र की हजारों की आबादी प्रभावित हो गयी है.पीडब्ल्यूडी से मिली जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले ही राज्य भर में कुल 258 सड़कें बंद हो गईं. सोमवार को 133 और सड़कें बंद कर दी गईं। कुल बंद 391 सड़कों में से सोमवार शाम तक सिर्फ 55 सड़कें ही खोली जा सकीं. लोनिवि के मुख्य अभियंता दीपक यादव ने बताया कि राज्य में चार राष्ट्रीय राजमार्ग, 23 राज्य राजमार्ग, नौ मुख्य जिला मार्ग, सात जिला मार्ग, 152 ग्रामीण मार्ग और 117 पीएमजीएसवाई सड़कें बंद हैं। रविवार को 291 जेसीबी मशीनें सड़कें खोलने के काम में लगाई गईं.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story