मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक अजब-गजब घटना सामने आई है। यहां गधों को एक मनोकामना पूरी होने पर खूब गुलाब जामुन खिलाए जा रहे हैं।
आइए जानते है कि यह मनोकामना क्या है
दरअसल मंदसौर में बारिश नहीं हो रही थी। वहां पर ऐसी मान्यता है कि श्मशान में गधों से हल चलवाने पर अच्छी बारिश होती है। इसके चलते बारिस की कामना पर गधों से श्मशान में हल चलवाया गया और फिर जब बारिश हुई तो उन्हें खूब सारे गुलाब जामुन खिलाए गए।