अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी नियमित जमानत
हैदराबाद। मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में नामपल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी है। अदालत ने अल्लू अर्जून को जमानत शर्तों के तहत 50 हजार रुपये के दो जमानती पेश करने का निर्देश दिया है।
बता दें, कि संध्या थिएटर में एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाया था कि उनकी मौजूदगी और भीड़ को नियंत्रित न करने के कारण यह हादसा हुआ। पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।