बालीबुड़ से लेकर क्रिकेटर धोनी तक ने अंनत के शादी में बाराती बन कर लगाए ठुमके
कल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई। जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई।
इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की। अंनत राधिकी की शादी में ना सिर्फ बालीबुड बल्कि खेल जगत से लेकर बिजनेस और राजनीति तक के लोग शामिल हुए थे।
इस दौरान अंनत के बारातियों के डांस का वीडियो सामने आया है जो कि काफी वायरल हो रहा है। इसमें क्रिकेटर धोनी से लेकर बालीबुड़ किंग शारूख खान तक ने डांस कर महफिल बनाई है।