भारत ने अफगानिस्तान को 182 रनों का दिया टारगेट, सूर्या-हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
नई दिल्ली। भारत बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 का अपना पहला मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राशिद ने इस मैच में तीन बड़े विकेट चटकाए। ऋषभ पंत ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। विराट ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए। रोहित शर्मा ने भी कुछ खास प्रदर्शन नही किया सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 37 गेंदों पर 60 रनों की पार्टनरशिप हुई। सूर्या ने 27 गेंदों पर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी रन बनाया। वो 28 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। पंड्या ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए। भारत ने अफगानिस्तान को 182 रनों का टारगेट दिया है।