रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे, उनकी कप्तानी की जरूरत- सुनील गावस्कर
नई दिल्ली। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि, मैच से पहले खबरें आईं कि कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेल सकते। मगर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि रोहित को यह मुकाबला खेलना चाहिए क्योंकि उनकी कप्तानी की टीम को जरूरत है।
गावस्कर ने कहा कि वह कोच गौतम गंभीर, मैनेजमेंट और उपकप्तान से इस बारे में बात करेंगे। बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा और टॉस 4:30 पर होगा। सूत्रों के अनुसार, अगर रोहित नहीं खेलते हैं, तो जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि, गावस्कर का मानना है कि रोहित मैदान पर उतरेंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे।