नई दिल्ली। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया। साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50 रन से दी मात।
यह मुकाबला एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। भारत मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 197 रनों का टारगेट दिया। जवाब में बांग्लादेश टीम ने 8 विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी।