नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को सेमीफाइल में 4-1 से हरा दी है। अब भारत का फाइनल खेल चीन से होगा। चीन ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर पहली बार इस मुकाबले में क्वालीफाई किया है।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें भारत और चीन के बीच फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। भारत के लिए इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे, जबकि उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया।