पेरिस ओलंपिक: नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे, विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में की एंट्री
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले थ्रो से ही देश को पदक की उम्मीद दिला दी। नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 थ्रो कर फाइनल में जगह पक्की की।
उन्होंने इस मैच में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दिया। विनेश ने अब क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वह अभी अपने ग्रुप में टॉप पर हैं। अब नीरज की नजर लगातार दूसरे गोल्ड मेडल पर होगी। बता दें इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।
इसके साथ ही विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की खिलाड़ी ओक्साना लिवाच (Oksana Livach) को 7-5 से करारी शिकस्त दी।