नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में संजू सैमसन ने तूफानी शतकीय पारी खेली। संजू ने 47 गेंदो में 111 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके, आठ छक्के जड़े। इस शतक के बाद से संजू सैमसन की चर्चा जोर शोर से चल रही है। सभी क्रिकेटर फैंस में संजू सैमसन के शतक की चर्चा हो रही है। इस दौरान सीरीज खत्म होने के बाद संजू जब अपने घर तिरुवनंतपुरम लौटे तो उनसे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मुलाकात की। शशि थरूर ने उन्हें शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई भी दी। साथ ही संजू को नीले रंग का 'पोन्नाडा' भेंट किया।
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संजू सैमसन के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीर भी रीशेयर की है। जिसमें शशि थरूर उनको नीले रंग का 'पोन्नाडा' भेंट करते हुए दिख रहे हैं।