एक ऐसा टॉयलेट जिसकी कीमत सुनकर आप दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां, जानें कितने वजन का है सोने का कमोड...
दुनिया के सबसे महंगे टॉयलेट की अब न्यूयॉर्क में नीलामी में बोली लगाई जाएगी और इसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे।;
नई दिल्ली। शायद ही कोई इंसान हो जिसे टॉयलेट की जरूरत नहीं हो, लेकिन क्या आपने कभी एक कमोड की कीमत के बारे में सोचा है। दरअसल एक कमोड की कीमत सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा कि शाही महल या प्राइवेट जेट से भी यह मंहगा है। जी हां, दुनिया के सबसे महंगे टॉयलेट की अब न्यूयॉर्क में नीलामी में बोली लगाई जाएगी और इसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे। बता दें कि 18 कैरेट के शुद्ध सोने से बना हुआ 100 किलो के टॉयलेट की बिक्री होने जा रही है।
करोड़ी ‘अमेरिका’ टॉयलेट
इस अनूठी कलाकृति का नाम ‘अमेरिका’ है, जिसे इटली के प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है। 18 कैरेट सोने से बनी सीट का वजन करीब 101.2 किलोग्राम है। जानकारी के अनुसार, नीलामी में इसकी शुरुआती बोली 10 मिलियन डॉलर, मतलब 88 करोड़ रुपये रखी गई है। दुनिया के रईस इसे हासिल करने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
गोल्डन टॉयलेट पूरी तरह से है फंक्शनल
साधारणतया कलाकृतियां सिर्फ शोपीस होती हैं, लेकिन ‘अमेरिका’ टॉयलेट की खासियत है कि यह पूरी तरह फंक्शनल है। मतलब इसे बिल्कुल अन्य टॉयलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। नीलामी घर सोथबीज ने इसे कला और उपभोक्ता वस्तु के बीच संघर्ष पर एक तीखा व्यंग्य बताता है। दरअसल इस रचना से अमीर और गरीब के बीच की गहरी खाई भी उजागर होती है।
टॉयलेट के पीछे छुपी कहानी
इस टॉयलेट के पीछे छुपी एक कहानी है। यह मॉडल ठीक उसी सोने के टॉयलेट की तरह है, जिसे 2019 में इंग्लैंड के ब्लेनहाइम पैलेस से चोरी कर लिया गया था। वह चोरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में छा गई थी। अब वैसा ही गोल्डन टॉयलेट न्यूयॉर्क में नीलामी के लिए आ गया है।