दिल्ली में अगवा हुई बच्ची बरामद, महिला समेत दो गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, 29 जून की शाम करीब 6 बजे चर्च कॉलोनी के एक निवासी ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उनकी बेटी घर के पास से गायब हो गई है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-07-01 17:30 GMT

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके से 29 जून को लापता हुई चार साल की एक बच्ची को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार, 29 जून की शाम करीब 6 बजे चर्च कॉलोनी के एक निवासी ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उनकी बेटी घर के पास से गायब हो गई है। परिजनों ने बताया कि बच्ची घर के बाहर से चिप्स और टॉफी खरीदने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

शनि बाजार रोड, बांध रोड, तिगरी रोड और संगम विहार रोड के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। एक फुटेज में एक पुरुष और एक महिला मास्क पहने हुए बच्ची को ऑटो रिक्शा में बिठाकर ले जाते दिखाई दिए।

पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीरें सभी थानों और टीमें को भेजीं। लगभग 80 कैमरे जांचने के बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने फुटेज में दिख रहे शख्स की पहचान 45 वर्षीय राम शंकर के रूप में की। पूछताछ में उसने अपनी साथी 42 वर्षीय नसरीन का नाम और ठिकाना बताया।

उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम तुगलकाबाद गांव पहुंची और बच्ची को नसरीन के घर से सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।'

पूछताछ में पता चला कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और संगम विहार इलाके में पेंटिंग का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि नसरीन ने बच्ची को शनि बाजार रोड पर अकेला घूमते हुए देखा। अपनी बेटी ना होने की वजह से उसने उसे अपने साथ ले जाने का फैसला किया।

नसरीन ने बच्ची को करीब आठ किलोमीटर दूर तुगलकाबाद स्थित अपने घर ले जाकर छिपाकर रखा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं दोनों का पहले किसी ऐसे ही मामले से कोई संबंध तो नहीं रहा।

Tags:    

Similar News