हिडमा के मारे जाने के बाद तीन राज्यों के नक्सलियों ने आत्मसमर्पण की जताई इच्छा, इन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर यह बातें कही

नक्सलियों ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साईं को एक चिट्ठी भेजी है,;

Update: 2025-11-24 07:09 GMT

नई दिल्ली। देश में इस समय नक्सलवाद के खिलाफ कई निर्णायक अभियान चल रहे हैं। ऐसे में नक्सलियों के लेकर एक बड़ी खबर आई है। दरअसल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी (MMC जोन) के नक्सलियों ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साईं को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने सामूहिक सरेंडर करने की बात कही है।

वरिष्ठ साथियों के नक्शेकदम पर चलते हुए करेंगे सरेंडर

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने अपने दो वरिष्ठ साथियों महाराष्ट्र में सरेंडर करने वाले भूपति और छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाले सतीश के नक्शेकदम पर चलते हुए सरेंडर करने की बात कही है। 

बातचीत के लिए मांगी डेडलाइन

बता दें कि MMC जोन के सभी नक्सली एक साथ सरेंडर करेंगे। हालांकि, इस लेटर में, MMC जोन के नक्सलियों ने एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए 15 फरवरी 2026 की डेडलाइन मांगी है।

Tags:    

Similar News