मेरठ के बाद अब अलवर में नीले ड्रम में मिली पति की लाश! पत्नी बच्चे और प्रेमी के साथ फरार, जानें पूरी कहानी

Update: 2025-08-18 10:22 GMT

अलवर। नीले ड्रम का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मेरठ के बाद अब राजस्थान के अलवर में भी नीले ड्रम से जुड़ा खौफनाक मामला सामने आया है। दरअसल 35 वर्षीय हंसराज उर्फ सूरज का शव एक नीले ड्रम में पाया गया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि राजस्थान के अलवर में एक व्यक्ति का शव नीले ड्रम में मिला है। पुलिस ने व्यक्ति की पुष्टि करते हुए बताया मृतक 35 वर्षीय हंसराज उर्फ सूरज, नवादिया नावजपुर, जनपद शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)का निवासी था। वहीं मृतक की पत्नी अपने तीन बच्चे और मकान मालिक के बेटे के साथ गायब है।

गला रेता, शव पर डाला नमक

पुलिस जांच में मालूम हुआ कि व्यक्ति की हत्या गला रेत कर की गई है। वही शव को नीले ड्रम में बंद करके नमक से ढक दिया गया और ढक्कन पर भारी पत्थर रख दिया गया। ताकि किसी भी तरह की गंध बाहर ना जा सके और किसी को शक ना हो सकें।

मकान मालिक का बेटा भी फरार

जानकारी के मुताबिक यह घटना एक बड़े षड्यंत्र की तरफ इशारा कर रही है। क्योंकि हत्या के बाद से ही हंसराज की पत्नी उसके तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र रहस्यमयी रूप से लापता है फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

हत्या का मामला हुआ दर्ज

पुलिस ने हंसराज की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डिप्टी एसपी राजेंद्र ने कहा की हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है। ड्रम और नमक का इस्तेमाल इस बात का संकेत है कि आरोपियों ने गंध और पहचान दोनों से बचने का प्रयास किया है।

मकान मालिक की पत्नी ने खोला ड्रम का राज

मकान मालिक की पत्नी जब छत पर गई, तो अचानक तेज बदबू महसूस हुई। जिसको पहले उन्होंने किसी मरे हुए जानवर की गंध समझा लेकिन जब गंध तेज हुई तो उन्होंने आसपास खोजबीन की और नील ड्रम पर नजर पड़ी जिस पर भारी पत्थर रखा था। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सारा मामला खुलकर सामने आ गया।

Tags:    

Similar News