एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा असीम मुनीर सड़क छाप है, मोदी सरकार की ओर से राजनीतिक प्रतिक्रिया देने की जरूरत

मुनीर ने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए बांध बनाया तो हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-12 11:31 GMT

नई दिल्ली। आज एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ ताजा परमाणु के धमकी देने की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मामले पर राजनीतिक जबाव देना चाहिए। औवेसी ने संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मामले को लेकर तल्ख प्रतिक्रिया दी।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के शब्द और उनकी धमकियां निंदनीय हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये सब अमेरिका की ओर से हो रहा है, जो भारत का रणनीतिक पार्टनर है। वो एक सड़कछाप आदमी की भाषा में बात कर रहे हैं। हमें पाकिस्तानी सेना और उनके डीप स्टेट से लगातार खतरे को देखते हुए समझना होगा, इसके लिए हमें अपना रक्षा बजट भी बढ़ाना होगा, ताकि हम हर तरह से तैयार रह सकें।

ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट

इससे पहले भी ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भारत के खिलाफ धमकियां और भाषा निंदनीय हैं। उन्होंने अमेरिकी की धरती से ऐसा किया है, जिससे यह और भी बदतर हो जाता है। इस पर मोदी सरकार की ओर से राजनीतिक प्रतिक्रिया देने की जरूरत है, न कि केवल विदेश मंत्रालय के बयान की।

असीम मुनीर ने भारत को दी थी धमकी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत को धमकी दी थी। मुनीर ने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए बांध बनाया तो हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है। हम मिसाइलों से बांध को उड़ा देंगे।


Tags:    

Similar News