'पूछिए पैसा कहां से आएगा...', नीतीश कैबिनेट के एक करोड़ नौकरी वाले ऐलान पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, जानें क्या बोले नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर नौकरी देने की बात है तो जनता में आकर बताएं, कभी उन्होंने खुद कहा है।;
पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश और एनडीए सरकार पर तंज कस दिया है। दरअसल नीतीश सरकार की बिहार कैबिनेट ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए अगले पांच सालों में एक करोड़ नई नौकरी और रोजगार देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन लोगों ने जो कहा है, क्या कभी पूरा किया है? इन लोगो की विदाई तय है।
बिहार से इनकी विदाई तय है- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चुनाव आ रहे हैं और बिहार से इनकी (एनडीए) विदाई तय है। इसलिए ये लोग कुछ भी बोले जा रहे हैं। मीडिया से उन्होंने कहा कि "आप लोग अब ये नहीं पूछिएगा कि पैसा कहां से आएगा। आप लोग पूछेगें ही नहीं"
तेजस्वी यादव का एनडीए सरकार पर हमला
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर नौकरी देने की बात है तो जनता में आकर बताएं, कभी उन्होंने खुद कहा है। बता दें कि तेजस्वी यादव चुनावी साल में लगातार एनडीए सरकार पर हमलवार हैं। वो सरकार की किसी भी खामी और मुद्दे को छोड़ते नहीं हैं। बल्कि तीखे हमले बोलती हुई नजर आती है।
अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया...
तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने आजतक अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। इन लोगों को कुछ भी कहना है तो कहने दीजिए, ये तो नकलची सरकार है। नीतीश कुमार के मुंह से आजतक किसी ने सुना है यह बात, सामने आकर उनको कहना चाहिए।