अजित पवार के निधन के बाद करीबी का बड़ा खुलासा! जल्द करने वाले थे NCP के दोनों गुटों का विलय
पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में 15 जनवरी को हुए नगर निगम चुनावों में एक साथ चुनाव लड़ने के बाद दोनों गुटों ने अगले महीने होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए भी गठबंधन जारी रखने का फैसला किया था
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का 28 जनवरी को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में एनसीपी प्रमुख का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन अजित पवार के निधन के बाद से ही उनके राजनीतिक विरासत को लेकर सियासी हलचल जारी है। इस कड़ी में नई खबर सामने आई है कि वो जल्द ही एनसीपी के दोनों गुटों का विलय करने वाले थे। बता दें कि यह खुलासा उनके एक करीबी ने किया है।
किरण गुजर ने किया खुलासा
अजित पवार ने किरण गुजर को बताया था कि पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है और अगले कुछ दिनों में विलय होने वाला है। इस संबंध में दोनों दलों के बीच बातचीत भी हुई थी। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में 15 जनवरी को हुए नगर निगम चुनावों में एक साथ चुनाव लड़ने के बाद दोनों गुटों ने अगले महीने होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए भी गठबंधन जारी रखने का फैसला किया था।
हादसे से महज पांच दिन पहले दी थी जानकारी
दरअसल 1980 के दशक के मध्य में राजनीति में आने से पहले से ही किरण गुजर अजित पवार से जुड़े हुए थे। वो दिवंगत नेता के करीबी सहयोगी और विश्वसनीय सहयोगी थे। गुजर ने आगे कहा कि वह दोनों गुटों को मिलाने के लिए पवार बहुत उत्सुक थे। उन्होंने मुझे पांच दिन पहले बताया था कि पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है और अगले कुछ दिनों में विलय होने वाला है। बता दें कि हाल के नगर निगम चुनावों के दौरान जिसमें दोनों गुटों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। अजित पवार ने खास मीडिया से यह भी कहा था कि वह अपनी पार्टी का NCP (SP) में विलय करना चाहते हैं।