बिहार चुनाव 2025 : तेज प्रताप यादव के बयान से लालू परिवार का दरार गहराया, कहा- मुझे मरना मंजूर है, लेकिन राजद में वापसी नहीं कर सकता

Update: 2025-10-25 08:08 GMT

पटना। बिहार चुनाव 2025 के दौरान तेज प्रताप यादव का ऐसा बयान सामने आया है जिससे बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। वहीं इस बयान से लालू परिवार की दरार गहरी हुई है। दरअसल मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव कहा कि मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं अपने पिता की पार्टी राजद में वापसी नहीं कर सकता हूं।

परिवार के भीतर चल रहे मतभेदों की खुली परत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज होते ही राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है। कई राजनीतिक हस्तियों के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और 'जनशक्ति जनता दल' के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव भी चर्चे में है। उन्होंने कहा कि आरजेडी में वापस जाने से बेहतर हम मरना मंजूर करेंगे। यह बयान लालू यादव के परिवार के भीतर चल रहे मतभेदों और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की परत खोलता है।

महुआ में लोगों का भरपूर समर्थन मिलने का दावा

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरी पार्टी जनशक्ति जनता दल है। मैं सत्ता का लालची नहीं हूं। मेरे लिये सिद्धांत और आत्मसम्मान सर्वोपरि है। मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं। बता दें कि तेज प्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन काबिज हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें महुआ में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मैं राजनीति में आने से बहुत पहले से इस क्षेत्र से जुड़ा रहा हूं। यहां की जनता मुझ पर भरोसा करती है।

Tags:    

Similar News