मुख्यमंत्री नीतीश ने 16 लाख उपभोक्ताओं से किया संवाद, महिलाओं ने कहा फ्री बिजली से बचने वाले पैसे को ‘इस’ काम में लगाऊंगी

सरकार ने कहा कि घर-घर सोलर पैनल भी लगवाए जाएंगे;

By :  Aryan
Update: 2025-08-12 08:03 GMT

पटना। बिहार में प्रत्येक महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू उपभोक्ताओं से बातचीत की है। राज्य के 16 लाख लोगों ने इस ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया है। सरकार ने कहा कि घर-घर सोलर पैनल भी लगवाए जाएंगे।

महिला उपभोक्ताओं के संवाद

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने नालंदा से लीला कुमारी, सुपौल से कोमल कुमारी और गयाजी जिले की रहने वाली महिला नूर जहां खातून से बातचीत की है। नालंदा की लीला कुमारी ने कहा मुख्यमंत्री जी आपको प्रणाम। आपकी वजह से हम लोगों को बिजली मिल रही है। आपने जो 125 यूनिट फ्री किया है तो उस पैसे से मैं बच्चों को पढ़ाऊंगी और घरेलू काम में लगाऊंगी। मैं इसके लिए तहे दिल से आपको धन्यवाद देती हूं।

दूसरी ओर गयाजी जिले से नूर जहां खातून ने कहा कि पिछले माह से जो 125 यूनिट फ्री किया है तो मेरा भी बिजली बिल जीरो आ गया है। इसके लिए हम लोग 400-500 रुपये देते थे वो बचेगा। हम बच्चों को उस पैसे से पढ़ा सकेंगे। यहां आने पर और लोगों ने भी बताया कि उनका भी बिल जीरो आया है। मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद करती हूं।

वहीं, सुपौल की कोमल कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को मेरा प्रणाम। मैं 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के लिए आपको धन्यवाद देना चाहती हूं। जो पैसा उससे बचेगा उसे मैं अपनी बेटी के खाते में जमा करूंगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा

इन महिला उपभोक्ताओं की बात सनुकर नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे इस संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर बेहद खुशी हो रही है। आप सब जानते ही हैं कि राज्य सरकार ने लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है। इसे लागू भी किया गया है। इसे लेकर उपभोक्ताओं में काफी खुशी दिख रही है। आपलोग को तो पता ही है कि 2005 से पहले कोई काम ही नहीं होता था। बिजली का बुरा हाल था। राजधानी पटना में भी आठ घंटे से ज्यादा बिजली नहीं रहती थी।

ऊर्जा विभाग का बजट बढ़ने के बाद भी सरकार ने सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई है

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद से बिजली के क्षेत्र में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर काम हुआ है। ऊर्जा विभाग का बजट बढ़ने के बाद भी सरकार ने सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई है। राज्य के सभी गांवों में और टोलों में हमने बिजली पहुंचाई है। बिजली खरीदने में सरकार बहुत पैसा खर्च करती है। लेकिन लोगों को लागत से काफी कम देना पड़ता है। बिजली के बाद सरकार घर-घर सोलर पैनल भी लगवाएगी।

सम्राट चौधरी ने कहा

इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा, दूसरे राज्यों में भी 125 यूनिट फ्री बिजली है, लेकिन यदि 126 यूनिट आ गया तो पूरा पैसा देना होता है। लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 100 फीसद सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। आगे भी जो बिल होगा उसमें भी हम लोग सब्सिडी देते रहेंगे।


Tags:    

Similar News