बिपाशा बसु पर कमेंट करना मृणाल ठाकुर को पड़ा भारी! सोशल मीडिया पर लोगों ने अभिनेत्री की लगाई क्लास

Update: 2025-08-13 10:25 GMT

मुंबई। मृणाल ठाकुर इन दिनों किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी है। वहीं फिलहाल अभिनेत्री का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस बीच मृणाल बिपाशा बसु पर दिए बयान की वजह से छाई हैं। यहां तक कि अभिनेत्री को इस वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पर रहा है।


बता दें कि बिपाशा बसु लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन आज भी अभिनेत्री लाखों दिलों पर राज करती हैं। बिपाशा ने 2001 में रिलीज हुई 'अजनबी' से डेब्यू किया था और फिल्मों में अपनी एक्टिंग की वजह से अलग पहचान बनाई। आज भी भले वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम रखती हैं।


दरअसल, मृणाल ठाकुर का वायरल वीडियो उन दिनों का है जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री नहीं की थी और 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल का किरदार निभा रही थीं। इस वीडियो में मृणाल अपने को-स्टार अर्जित तनेजा के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में वह अर्जित से फिटनेस को लेकर बात कर ही हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या आपको फिट लड़कियां पसंद हैं।


मृणाल ने पूछा कि क्या आप ऐसी लड़की से शादी करेंगे जिसकी मसल्स हों? इस पर अर्जित ने कहा कि उन्हें टोंड शरीर वाली लड़कियां पसंद हैं। इस पर मृणाल ने कहा कि फिर तो बिपाशा से शादी कर लो। अर्जित जवाब में बिपाशा की तारीफ करते हैं, जिस पर मृणाल कहती हैं कि वह बिपाशा से कहीं अधिक बेहतर हैं।


मृणाल का बिपाशा पर तंज और खुद को उनसे बेहतर बताना लोगों को नागवार गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये सालों पुराना वीडियो देखने के बाद यूजर उन्हें घमंडी बता रहे हैं और उनके इस रवैये को गलत ठहरा रहे हैं।


बता दें कि मृणाल ठाकुर इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हैं। मृणाल सुपरस्टार धनुष के साथ अपनी डेटिंग की अफवाह तेज हो गई है। लेकिन इस पर एक्ट्रेस का कहना है कि वह और धनुष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वहीं हाल ही में मृणाल अजय देवगन के साथ 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आई थी। 

Tags:    

Similar News