भारत और साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में टाइम को लेकर कन्फ्यूजन, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

Update: 2025-11-20 14:30 GMT

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला अब करीब है। दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। इसलिए इस मैच के शुरू होने के वक्त को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है। गुवाहाटी में शाम को सूर्यास्त जल्दी होता है। इसलिए मैच शाम को जल्दी खत्म होगा। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 90 ओवर का फेंके जाने का नियम है।

नौ बजे से शुरू होगा मुकाबला

बता दें कि अगर शाम को मैच जल्दी खत्म होगा तो सुबह जल्दी शुरू भी करना पड़ेगा, तभी 90 ओवर का कोटा पूरा हो पाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में था, इस मैच के लिए सुबह नौ बजे टॉस हुआ था और साढ़े नौ बजे से मैच शुरू हो गया था। लेकिन गुवाहाटी में वक्त कुछ अलग है। गुवाहाटी टेस्ट के लिए सुबह साढ़े आठ बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे और ठीक नौ बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा।

शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच चुकी है। इस मुकाबले की खास बात ये है कि गुवाहाटी में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसलिए इसको लेकर रोमांच कुछ अलग ढंग का है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने गुवाहाटी पहुंचकर अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे ​कि नहीं। हालांकि अभी उनके खेलने को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि अगर गिल नहीं खेलते हैं तो दूसरे मैच के लिए ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने उन्हे तैयार रहने के लिए कहा है। 

Tags:    

Similar News