वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का किया घेराव! कहा- जहरीली हवा देशव्यापी संकट...

कांग्रेस ने वायु प्रदूषण के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में पूरी तरह से सुधार की मांग की है।;

Update: 2026-01-11 06:51 GMT

नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड और वायु प्रदूषण ने दिल्ली-एनसीआर में रहने वालो जीना मुहाल कर दिया है। लोग कड़ाके की ठंड के साथ ही जहरीली हवा की दोहरी मार झेल रहे हैं। बता दें कि बीते कल यानी शनिवार को भी वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई थी। आज यानी रविवार सुबह भी कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। इसी कड़ी में कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। वायु प्रदूषण के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक 297 दर्ज हुआ

दरअसल, एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी रविवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने एक रिपोर्ट का हवाला दिया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि वायु गुणवत्ता एक देशव्यापी संकट है। लेकिन इस मुद्दे पर सरकार की प्रतिक्रिया बहुत ही बेकार है। सरकार ने अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। कांग्रेस ने इसके लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में पूरी तरह से सुधार की मांग की है।

Tags:    

Similar News