दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से हुई OUT! संदीप रेड्डी वांगा से इस बात को लेकर हुआ था एक्ट्रेस का विवाद

Update: 2025-09-18 07:51 GMT



मुंबई। दीपिका पादुकोण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अभिनेत्री को सिल्वर स्रिन पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं तो वहीं फैंस को झटका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म A22 x A6 के चलते चर्चाओं में बनी दीपिका पादुकोण को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है।


वहीं संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से काम के घंटों और फीस को लेकर बाहर होने वाली दीपिका अब एक और बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से भी बाहर हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर साझा की है।


वैजयंती मूवीज ने आज अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बयान के जरिए इस बात की घोषणा की कि दीपिका पादुकोण अब कल्कि के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं। इस पोस्ट में लिखा गया कि यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898एडी’ के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है।


पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए। ‘कल्कि 2898एडी’ जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।


बता दें कि बीते दिनों संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से भी दीपिका को बाहर कर दिया गया था। जिसमें बताया गया था कि दीपिका पादुकोण की काम को लेकर कुछ ऐसी मांगे थीं जिसको लेकर फिल्म के मेकर्स के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी। जिसके बाद दीपिका को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है। संदीप रेड्डी वांगा ने खुद इसको लेकर बयान दिया था और पूरा मामला बताया था। अब दीपिका को एक और बड़ा झटका लगा है।


दरअसल, साल 2024 में 27 जून को फिल्म Kalki2898AD हुई थी और बॉक्स ऑफिस सफल रही थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कमाल का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी। 

Tags:    

Similar News