Delhi Murder Case: एक वॉयस मैसेज के कारण मां-बेटे को बेरहमी से उतारा था मौत के घाट! जानें क्या था मैसेज

रुचिका (42) और बेटे कृष (14) की हत्या के आरोपी नौकर मुकेश ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया उसे सुनकर पुलिसवालों के रोंगटे खड़े हो गए;

Update: 2025-07-05 10:57 GMT

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड की कहानी ने सभी को हौरान कर दिया। इस केस में अब एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल आरोपी को कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने वॉयस मैसेज भेजा था। इसी वॉयस मैसेज के कारण आरोपी ने मां-बेटे की हत्या कर दी। साथ ही आरोपी नौकर ने बताया कि रुचिका की गर्दन को 80 फीसदी से ज्यादा काट दिया था। गर्दन में सिर्फ हड्डी बची थी जो कटी नहीं थी।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि कपड़ा कारोबारी कुलदीप सेवानी की पत्नी रुचिका (42) और बेटे कृष (14) की हत्या के आरोपी नौकर मुकेश ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया उसे सुनकर पुलिसवालों के रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी ने खासकर रुचिका की बड़ी बेहरमी से हत्या की। उसने बड़े वाले चाकू से रुचिका की गर्दन को 80 फीसदी से ज्यादा काट दिया था। गर्दन में सिर्फ हड्डी बची थी जो कटी नहीं थी। बाद में बेटे की भी गर्दन काट दीं।

तीन दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी

लाजपत नगर थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि आरोपी करीब दो महीने से बीमार था और वह ड्यूटी पर कम ही आ रहा था।

वीडियो कॉल कर रुचिका ने की थी मुकेश से बात

जानकारी के मुताबिक पिछले चार दिन से उसने लगातार छुट्टी कर ली थी। जिसके बाद इस बात से नाराज रुचिका ने दोपहर 12.30 बजे अपने दो अन्य नौकर प्रेम और सुरेंद्र को मुकेश के घर भेज दिया था। वहां इन दोनों ने वीडियो कॉल कर मुकेश की रुचिका से बात कराई थी।

रुचिका ने मुकेश को भेजा था वॉयस मैसेज, मांगे थे अपने पैसे

वीडियो कॉल पर रुचिका ने उसे बहुत ज्यादा डांटा और उधार दिए 45 हजार रुपये मांगे। उसके बाद रुचिका ने दोपहर करीब 3.30 बजे मुकेश को वॉयस मैसेज भेजा था। इस मैसेज में रुचिका ने मुकेश से कहा था कि वह पैसे लिए बिना नहीं मानेगी। वह उसके घर आएगी और उसके पिता के सामने उसकी बेइज्जती करेगी। इस मैसेज को देखने के बाद मुकेश आग बबूला हो गया। ऐसे में उसने मालकिन रुचिका की हत्या करने की ठान ली। वह अपने घर से ही धारदार पैना बड़ा वाला चाकू अपने साथ ले गया था और घटना को अंजाम दे दिया।

21 मिनट में दे डाला हत्याकांड को अंजाम

आरोपी मुकेश रात 7.27 बजे कारोबारी कुलदीप सेवानी के घर में घुसा था। वह मां-बेटे की हत्या कर 7.48 बजे घर से निकल गया। वहां से वह सीधे अमर कॉलोनी में अपने कमरे में गया। वहां उसने कपड़े बदले और बैग लिया। उसके बाद वह ऑटो लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन चला गया था। घटना के समय पहने कपड़े उसने अमर कॉलोनी में किसी मकान की छत पर फेंक दिए थे। ऐसे में उसने महज 21 मिनट में ही घटना को अंजान दे दिया।

पानी पीने के बहाने से खुलवाया था गेट

रुचिका 7.27 बजे घर आ गई थी। रुचिका को देखकर मुकेश दूसरी मंजिल पर चला गया। जब रुचिका घर के अंदर चली गई तो उसने डोर बेल बजाकर पानी मांगा। रुचिका ने उसे पानी की बोतल लाकर दे दी। रुचिका उसे पानी दे रही थी तभी उसे खरी-खोटी सुना दी थी। रुचिका ने उससे कहा था कि ड्यूटी पर आता नहीं है और यहां शक्ल दिखाने आ जाता है। पानी देकर रुचिका रसोई में जाने लगी। तभी वह भी रुचिका के पीछे-पीछे रसोई में गया और उससे पीछे से दबोच लिया। उसके बाद उसने उसकी गर्दन काट दी। हालांकि रुचिका ने उसका काफी विरोध किया था।

बेटे ने रुचिका की हत्या करते हुए देख लिया था

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बेटे कृष ने मुकेश को रुचिका की हत्या करते हुए देख लिया था। वह चिल्लाता हुआ सीढ़ियों से नीचे भागा। मुकेश उससे पकड़ कर घर में लाया था। इस दौरान कृष की आवाज किसी पड़ोसी ने नहीं सुनी थी। वह कृष को बाथरूम में ले गया और वहां उसने एक झटके में ही कृष की गर्दन काट दी।

Tags:    

Similar News