सिक्किम के बल्लेबाज ने छूए रोहित शर्मा के पैर? क्या है वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

Update: 2025-12-25 05:02 GMT

नई दिल्ली। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में रोहित शर्मा की पारी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। सात साल बाद टूर्नामेंट में रोहित शर्मा वापसी करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने ऐसी पारी खेली। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। दरअसल यह दावा किया गया कि सिक्किम के एक खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी मैच के बाद रोहित शर्मा के पैर छुए थे।

वीडियो की सच्चाई

दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं, तो सिक्किम टीम के एक खिलाड़ी के हाथ से उसकी टोपी गिर गई। खिलाड़ी टोपी उठाने के लिए नीचे झुका, जिससे देखने वालों को यह भ्रम हुआ कि वह रोहित शर्मा के पैर छू रहा है।

सात साल बाद विजय हजारे में वापसी

यह मुकाबला रोहित शर्मा का 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में पहला मैच था। 2008 में टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले रोहित ने इस प्रतियोगिता में अपना पहला शतक भी इसी मैच में जड़ा था। यह उनकी लिस्ट-ए क्रिकेट में 37वीं सेंचुरी रही, जिसने घरेलू क्रिकेट में उनकी बढ़िया फॉर्म को एक बार फिर साबित कर दिया।

Tags:    

Similar News