घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला! सेंसेक्स 419.69 अंक चढ़ा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़ा
नई दिल्ली। शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 419.69 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 84,901.50 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 129.20 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 25,944.75 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 90.10 पर पहुंच गया।
इन शेयरों में दिखी हलचल
शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो के शेयरों ने बढ़त हासिल की। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में लूजर्स की लिस्ट में श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल और ICICI बैंक के शेयर शामिल रहे। ओपनिंग ट्रेड में जिन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा हलचल दिखी, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, HDFC बैंक, L&T और बजाज फाइनेंस शामिल थे।