कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबे की मालिकी को लेकर विवाद, संचालन बंद, मारपीट के आरोप में पांच पर मामला दर्ज
न्यू मंडी थाने के एसएचओ दिनेश चंद बघेल के अनुसार, ढाबा के पूर्व प्रबंधक धर्मेंद्र के साथ मारपीट के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें ढाबे के ठेकेदार सनावर और मालिक दीक्षा शर्मा भी शामिल हैं। आरोप है कि धर्मेंद्र पर ढाबे की मालिकी से जुड़ी जानकारी बाहर फैलाने का शक किया गया, जिसको लेकर यह विवाद हुआ।;
उत्तर प्रदेश में दिल्ली-दून नेशनल हाईवे पर कांवड़ यात्रा मार्ग के पास स्थित एक ढाबा प्रबंधन और मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद के बाद बंद कर दिया गया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
न्यू मंडी थाने के एसएचओ दिनेश चंद बघेल के अनुसार, ढाबा के पूर्व प्रबंधक धर्मेंद्र के साथ मारपीट के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें ढाबे के ठेकेदार सनावर और मालिक दीक्षा शर्मा भी शामिल हैं। आरोप है कि धर्मेंद्र पर ढाबे की मालिकी से जुड़ी जानकारी बाहर फैलाने का शक किया गया, जिसको लेकर यह विवाद हुआ।
पुलिस ने बताया कि यह ढाबा 'पंडित जी वैष्णो ढाबा' के नाम से चलता था। दीक्षा शर्मा इसकी मालिक थीं और इसे पांच साल के ठेके पर सनावर को दिया गया था।
मारपीट की घटना के बाद धर्मेंद्र ने स्वामी यशवीर महाराज से संपर्क किया। इसके बाद स्वामी यशवीर अपने समर्थकों के साथ ढाबा प्रबंधन से मिलने पहुंचे।
फिलहाल पांचों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
वहीं, पुलिस ने स्वामी यशवीर महाराज से जुड़े छह लोगों को भी नोटिस भेजा है। उन पर यात्रा मार्ग के अन्य ढाबा मालिकों की पहचान की कथित तौर पर अवैध तरीके से जांच करने का आरोप है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ लोग ढाबा कर्मचारियों से कथित रूप से दुर्व्यवहार करते दिख रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन छह कार्यकर्ताओं को तीन दिनों के भीतर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा श्रावण माह में होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा है, जिसमें हर साल हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।