संसद में पेश हुआ इकोनॉमि सर्वे, भारत की जीडीपी ग्रोथ का 7.2% अनुमान, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Update: 2026-01-29 06:53 GMT

नई दिल्ली। बजट से पहले 29 जनवरी 2026 को संसद में इकोनॉमि सर्वे (आर्थिक सर्वेक्षण) पेश कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में पिछले एक साल के दौरान भारत की अर्थव्‍यवस्‍थ 'लेखा-जोखा' रखा गया है। वित्त वर्ष 2027 में भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.2% लगाया गया है। वहीं आर्थिक सर्वे में AI को लेकर अलग से पहली बार चैप्टर है यानी नई टेक्नोलॉजी पर आने वाले दिनों में सरकार को पूरा फोकस रहने वाला है। वहीं हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

लोकसभा की कार्यवाही1 फरवरी को होगी शुरू 

बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित हो गई है। अब लोकसभा की कार्यवाही 1 फरवरी को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार बजट पेश करेंगी, जो 2026 के लिए देश की दिशा तय करेगा

क्‍या होता है इकोनॉमिक सर्वे? 

आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) एक सरकारी दस्‍तावेज होता है, जिसे बजट से पहले पेश किया जाता है। इकोनॉमिक सर्वे में देश की आर्थिक स्थिति, चुनौतियों और आगे की दिशा के बारे में विस्‍तार से मूल्‍यांकन किया गया होता है। इसमें देश के विकास, महंगाई के अनुमान और बेरोजगारी, व्‍यापार और फाइनेंशियल हेल्‍थ के बारे में भी जानकारी दी गई होती है। इस रिपोर्ट को केंद्रीय वित्त मंत्रालय की टीम तैयार करती है और संसंद में मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) द्वारा इसे पेश किया जाता है।   

Tags:    

Similar News