चैतन्यानंद बाबा की पीएम मोदी-ओबामा के साथ नकली तस्वीरें बरामद, छापेमारी के दौरान सेक्स टॉय और पोर्न CD मिली
फोन में छात्राओं के साथ अश्लील चैट भी मिले;
नई दिल्ली। 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ गहनता से जांच चल रही है। इस कड़ी में पुलिस ने आज यानी 1 अक्टूबर को साइट विजिट करते हुए सर्च के आधार पर अहम साक्ष्य जुटाए हैं। बता दें कि दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी चैतन्यानंद को 28 सितंबर को आगरा के होटल से गिरफ्तार किया गया था। आज पुलिस के कस्टडी का अंतिम दिन था तो पुलिस ने गहराई से छानबीन की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ नकली तस्वीर मिली
पुलिस टीम आरोपी और उसके साथी पार्थसारथी को लेकर संस्थान गई। उसके बाद वहां की तलाशी ली, इस दौरान एक सेक्स टॉय, पांच सीडी अश्लील फिल्मों वाली और तीन फर्जी तस्वीर मिली। तस्वीर में आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य ब्रिटिश नेता के साथ दिख रहा है।
उत्तराखंड में साइट विजिट हुई
पुलिस आरोपी के फरार होने के बाद गतिविधियों की पुष्टि करने लिए बागेश्वर, अल्मोड़ा और अन्य जगहों पर गई। जहां जांच में पता चला कि वह वृंदावन-आगरा-मथुरा सर्किट में लगातार होटल बदल रहा है। आरोपी चैतन्यानंद ने अबतक 15 से अधिक ठिकाने बदले हैं।
डिजिटल सबूत मिले
जांच एजेंसी ने तीन मोबाइलों से आपत्तिजनक व्हाट्सऐप चैट, अश्लील स्क्रीनशॉट और पीड़िताओं की निजी तस्वीरें एकत्रित की हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी अब भी जांच में सही से सहयोग नहीं कर रहा है। डिवाइस पासवर्ड देने से मना कर रहा है। पुलिस ने कहा पूछताछ में सही से कुछ बोल नहीं रहा है और पीड़िताओं के सामने मुस्कुरा रहा है।
महिला सहयोगियों के शामिल होने का शक
इस मामले में पुलिस ने दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक ये महिलाएं हॉस्टल की वार्डन हैं, जो कि छात्राओं को रात में उसके कमरे तक बुलाती थीं और सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करती थीं। उसके बाद चैट को डिलीट कर देती थीं। इतना ही नहीं छात्राओं को परीक्षा में फेल करने या ग्रेड घटाने की धमकी देती थीं।