भायंदर में 2011 की जमीन धोखाधड़ी का मामला, पांच लोग नामजद
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित की संपत्ति का 7x12 एक्सट्रैक्ट में छेड़छाड़ की और सरकारी दफ्तरों तथा अदालतों में इसका इस्तेमाल कर उसे बेचा।;
थाने जिले के भायंदर में एक किसान के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाने नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित की संपत्ति का 7x12 एक्सट्रैक्ट में छेड़छाड़ की और सरकारी दफ्तरों तथा अदालतों में इसका इस्तेमाल कर उसे बेचा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कथित अपराध नवंबर 2008 से सितंबर 2011 के बीच हुआ। इसमें देननाथ गवड़े (75), हर्षद देननाथ गवड़े (53), श्यामसुंदर अग्रवाल (60), शुभम मुरलीधर अग्रवाल (38) और शरद मुरलीधर अग्रवाल (41) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।