IIT दिल्ली में फूड पॉयजनिंग का कहर- छात्र बीमार, परीक्षा स्थगित, जानें किस भोजन ने यह कहर ढाया
नई दिल्ली, (शुभांगी)। IIT दिल्ली के एक छात्रावास में रहने वाले दर्जनों छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें उल्टी, दस्त, बुखार और पेट दर्द जैसे फूड पॉयजनिंग के लक्षण दिखाई दिए। इस घटना के बाद छात्रों को संस्थान के अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ छात्र का पोस्ट
रेडिट पर एक गुमनाम छात्र ने पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि बीते रात छात्रावास की मेस में लिट्टी-चोखा परोसा गया था, जिसके बाद सुबह होते ही छात्र एक-एक कर बीमार पड़ने लगे। पोस्ट में लिखा गया, “लोग मक्खियों की तरह गिरने लगे। उल्टी, बुखार, दस्त, ठंड लगना – सब कुछ एक साथ हो रहा था।”
पूरा हॉस्टल बन गया मरीज वार्ड
छात्र ने दावा किया कि न केवल संस्थान के अस्पताल, बल्कि कुछ छात्रों को एंबुलेंस के ज़रिए मैक्स अस्पताल तक ले जाना पड़ा। “किसी को नहीं पता कि खाना खराब था या पानी, लेकिन पूरा हॉस्टल एक मरीज वार्ड में तब्दील हो गया,” पोस्ट में लिखा गया।
छात्रों का संस्थान पर आरोप
छात्र ने संस्थान की भोजन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम इस मेस के लिए पैसे देते हैं, फिर भी साफ-सुथरा खाना नहीं मिलता। “हमारे पास बाहर का विकल्प तक नहीं है और फिर भी ये हाल है। यह IIT दिल्ली के लिए शर्मनाक स्थिति है।”
IIT दिल्ली ने दी सफाई
IIT दिल्ली प्रशासन ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए मेस के खाने को दोषी मानने से इनकार किया है। संस्थान ने कहा कि बीमार छात्राओं ने मेडिकल स्टाफ को जानकारी दी कि उन्होंने बाहर से लाई गई मिठाई खाई थी, जिसके बाद उन्हें लक्षण महसूस हुए।
प्रशासन ने की मेडिकल सहायता की व्यवस्था
IIT दिल्ली ने कहा कि सभी प्रभावित छात्रों का संस्थान के अस्पताल में इलाज किया गया और अब वे स्थिर स्थिति में हैं। “प्रशासन छात्रों की शारीरिक स्थिति का पूरा ध्यान रख रहा है और हर संभव सहायता दी जा रही है।”
परीक्षा कार्यक्रम में किया गया बदलाव
प्रशासन ने पुष्टि की कि 30 अप्रैल को होने वाली एक परीक्षा को एक सप्ताह के लिए टाल कर अब 8 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, बाकी की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।