पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन फिर चढ़ेंगे घोड़ी! आयरिश ब्यूटी संग लेंगे सात फेरे, जानें कौन हैं सोफी शाइन

Update: 2026-01-06 08:00 GMT



नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शिखर धवन एक बार फिर से घोड़ी चढ़ने को तैयार हैं। कहा जा रहा है कि धवन जल्द ही अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी नई दिल्ली में एक भव्य लेकिन निजी समारोह में होने की तैयारी में है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी समारोह फरवरी के तीसरे सप्ताह में दिल्ली-NCR में आयोजित किया जाएगा, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और चुनिंदा दोस्त शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शिखर और सोफी एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं, हालांकि उनका रिश्ता लंबे समय तक निजी ही रहा। दोनों के रिश्ते की चर्चा तब तेज हुई जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान स्टैंड्स में एक साथ बैठे हुए देखा गया। उस दौरान सोफी की मौजूदगी ने फैंस और मीडिया का ध्यान खींचा, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर अटकलें शुरू हो गईं।


रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर और सोफी की मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी। शुरुआती मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो समय के साथ गहरे रिश्ते में बदल गई। माना जा रहा है कि यह कपल एक साल से भी अधिक समय से साथ रह रहा है। शिखर धवन की यह दूसरी शादी होगी। इससे पहले उनकी शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा है, 11 साल का जोरावर धवन।


दरअसल, शिखर और आयशा ने कई साल साथ बिताने के बाद 2023 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद शिखर ने कई इंटरव्यूज़ में अपने बेटे से दूरी को लेकर भावनात्मक बातें भी साझा की थीं। अब, सोफी शाइन के साथ उनकी नई शुरुआत को लेकर फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। अगर बात करें सोफी शाइन की तो वह किसी फिल्मी या ग्लैमर बैकग्राउंड से नहीं आतीं, जो उन्हें क्रिकेटरों से जुड़े आम रिलेशनशिप ट्रेंड्स से अलग बनाता है।


रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफी ने प्रोडक्ट कंसल्टेंट के रूप में काम किया है और उनके पास लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री है। उनका अकादमिक बैकग्राउंड काफी मजबूत माना जाता है। आयरलैंड की रहने वाली सोफी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कैसलरॉय कॉलेज से की है। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा भी आयरलैंड में ही पूरी की। वर्तमान में वह अबू धाबी स्थित नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं।


प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ सोफी सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वह शिखर धवन फाउंडेशन की हेड हैं, जो ‘दा वन स्पोर्ट्स’ की परोपकारी शाखा है और युवाओं को खेलों के जरिये आगे बढ़ाने पर काम करती है। सोशल मीडिया पर भी सोफी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 3.41 लाख फॉलोअर्स हैं। वह पिछले कुछ समय से शिखर धवन के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करती रही हैं।


हालांकि शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था। सोफी को कई बार शिखर के साथ क्रिकेट मैचों के दौरान स्टेडियम में देखा गया, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं।

Tags:    

Similar News