सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने फंदा लगाकर आत्महत्या की, कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी घेरा
2 से 3 लड़कों पर दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस कर रही तलाश;
गाजियाबाद। लोनी में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए लोग कस्बा पुलिस चौकी पहुंचे। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 23 साल की मंद बुद्धि युवती के साथ जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को वापस भेजा।
परिजन कमरे में पहुंचे तो बेटी का शव फंदे पर लटका देखा
मृतका के पिता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब वह कमरे में पहुंचे तो बेटी का शव फंदे पर लटका हुआ देखा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव फंदे से नीचे उतारा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन एकत्रित होकर कस्बा पुलिस चौकी पहुंचे। लोगों के जुटने पर एसीपी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी भी कस्बा पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बात की। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया
युवती घर से घूमने के लिए निकली थी। घूमती हुई वह लोनी कोतवाली क्षेत्र के गांव पहुंची। गांव में वह रास्ता भटक गई तो कुछ लोगों से मदद मांगी। जिन लोगों से मदद मांगी वही लोग उसे जबरन जंगल में ले गए। जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने किसी अन्य व्यक्ति से मदद मांगी और परिजनों को फोन करके बुलाया।
आरोपियों की पहचान हुई
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसीपी ने बताया कि कुछ लोगों को पहचान लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपी परिवार सहित घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की टीम आरोपियों की लोकेशन निकाल रही है।